scriptसिनेमाघरों में दिखाई जाती थी ऐसी फिल्में जिन्हें देखना तो दूर सोचना भी पाप हुआ करता था, देखें पूरी लिस्ट… | top 5 bollywood movies based on social taboo | Patrika News
बॉलीवुड

सिनेमाघरों में दिखाई जाती थी ऐसी फिल्में जिन्हें देखना तो दूर सोचना भी पाप हुआ करता था, देखें पूरी लिस्ट…

आज उन्हीं फिल्मों पर बात करेंगे जिन्होंने ऐसे मुद्दों पर बात की, जिसके बारे में उन दिनों सोचना भी पाप था।

May 28, 2019 / 02:27 pm

Riya Jain

सिनेमाघरों में दिखाई जाती थी ऐसी फिल्में जिन्हें देखना तो दूर सोचना भी पाप हुआ करता था, देखें पूरी लिस्ट...

सिनेमाघरों में दिखाई जाती थी ऐसी फिल्में जिन्हें देखना तो दूर सोचना भी पाप हुआ करता था, देखें पूरी लिस्ट…

बॅालीवुड इंडस्ट्री में वक्त के साथ कई बदलाव देखने को मिले हैं। आज समाज हर तरह की फिल्मों को स्वीकार कर रहा है। लेकिन पहले ऐसा नहीं था। पहले सामाजिक मुद्दे या लीक से हटकर अगर कोई फिल्म बनाई जाती थी तो या तो वह देश मैं बैन हो जाती थी या फिर रिलीज से पहले ही विवादों में फंस जाती थी। हालांकि कुछ फिल्में उस दौरान भी पसंद की गईं थी। तो आइए आज उन्हीं फिल्मों पर बात करेंगे जिन्होंने ऐसे मुद्दों पर बात की, जिसके बारे में उन दिनों सोचना भी पाप था।

fire

फायर

बॅालीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस शबाना आजमी और नंदिता दास की यह फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी। यह इस दौर की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें होमोसेक्सुएलिटी को दर्शाया गया था। इस फिल्म का उन दिनों कड़ा विरोध किया गया था।

 

prem-rog

प्रेम रोग

ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे की फिल्म ‘प्रेम रोग’ उन दिनों की सबसे हिट फिल्मों में से एक रही थी। यह फिल्म एक विधवा की कहानी थी। उन दिनों किसी विधवा औरत का वापस शादी करना पाप माना जाता था। लेकिन इस फिल्म में ऐसा कुछ दिखाया गया, जिसके बाद कई लोगों का इस मुद्दे पर नजरिया बदला।

 

kya-kehna

क्या कहना

बॅालीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की फिल्म ‘क्या कहना’ एक बहुत ही अलग विषय पर आधारित थी। इस फिल्म में प्रीति जिंटा शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाती है। सारा समाज उसे कोसता है, लेकिन ऐसी हालत में भी वह कॅालेज जाती हैं और अपनी पढ़ाई पूरी करती हैं। पहले कभी इस तरह के विषय पर फिल्म नहीं बनाई गई थी।

aligarh

अलीगढ़

इस फिल्म में मनोज बाजपई ने मुख्य किरदार अदा किया था। फिल्म की कहानी होमोसेक्सुएलिटी पर आधारित थी। यह कहानी यूपी के एक विश्वविद्यालय की सच्ची घटना पर आधारित थी। जिसमें श्रीनिवास रामचन्द्र सिरस मराठी पढ़ाते थे। लेकिन जब उनके समलैंगिक होने का पता चलता है तो उन्हें वहां से हटा दिया जाता है। इस फिल्म को लेकर कई विवाद खड़े हुए थे।

phullu

फुल्लू

इस फिल्म की कहानी एक गांव की उन महिलाओं पर आधारित थी जो आज भी नहीं जानते की सेनेटरी नैपकिन लगाने के क्या फायदे हैं। यह मूवी महिलाओं की माहवारी की समस्या और सेनेटरी नैपकिन जैसे मुद्दों पर आधारित थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सिनेमाघरों में दिखाई जाती थी ऐसी फिल्में जिन्हें देखना तो दूर सोचना भी पाप हुआ करता था, देखें पूरी लिस्ट…

ट्रेंडिंग वीडियो