अंग्रेज कैरेक्टर के लिए थे मशहूर
हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, असमी, मलयाली जैसी फिल्मों ने भी टॉम अल्टर को अंग्रेज कैरेक्टर के लिए ही काम दिया। लगभग चार दशक के करियर में 100 से अधिक फिल्में करने वाले टॉम थिएटर के दिग्गजों में गिने जाते थे।90 के दशक में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रहे थे टॉम
टॉम साल 1980 से लेकर 1990 के दशक में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रहे थे। वह पहले जर्नलिस्ट थे, जिन्होंने टीवी पर सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू लिया था, जब वह क्रिकेट में कदम रखने जा रहे थे।चरस फिल्म से सिनेमा में डेब्यू
टॉम ऑल्टर ने चरस फिल्म से सिनेमा में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने कई फिल्में की। जिनमें क्रांति, गांधी,आशिकी, वीर-जारा, शतरंज के खिलाड़ी जैसे कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। 2008 में टॉम ऑल्टर को हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।