scriptTiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने मंगलवार को मचाया तहलका, 24वें दिन कमाई हुई तूफानी | Tiger 3 Box Office Collection tuesday Day 24 Prediction salman khan mo | Patrika News
बॉलीवुड

Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने मंगलवार को मचाया तहलका, 24वें दिन कमाई हुई तूफानी

Tiger 3 Box Office Collection Day 23 Prediction: ‘टाइगर 3’ के मंगलवार के अर्ली ट्रेड के आंकड़े आ गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।

Dec 05, 2023 / 01:53 pm

Priyanka Dagar

tiger_3_box_office_collection_day_24_tuesday.jpg

टाइगर 3 मंगलवार 24वें दिन करेगी शानदार कलेक्शन

Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को रिलीज हुए 24 दिन हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म हर दिन खुद को साबित कर रही है। भले ही बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) ने बवाल काटा हुआ हो। पर भाईजान की टाइगर 3 भी 24 दिन बाद भी करोडों में कमाई कर रही है। टाइगर 3 की कमाई कम हो रही है पर फैंस फिल्म देेखने थिएटर्स जा रहे हैं। अब फिल्म का मंगलवार कलेक्शन ही सामने आ गया है। Sacnilk और ताजा अलर्ट के अर्ली ट्रेड के आंकड़ों के अनुसार पता चल रहा है कि टाइगर 3 मंगलवार को महाकाय कलेक्शन करेगी।
‘टाइगर 3’ ने 24वें दिन किया कमाल (Tiger 3 Box Office Collection Day 24)
Sacnilk के जो टाइगर 3 को लेकर आंकड़े हैं वे एक दम साफ हैं। उनसे पता चल रहा है कि टाइगर 3 दिन पर दिन एक रिकॉर्ड बनाती जा रही है। अब फिल्म रिलीज के 24वें दिन यानी मंगलवार 5 दिसंबर को 2.20 करोड़ का धांसू कलेक्शन करेगी। पर ये आंकड़े शाम होते-होते ऊपर-नीचे हो सकते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिल्म का कुल कलेक्शन 284.79 करोड़ हो जाएगा और वर्ल्डवाइड कमाई 460.81 करोड़ हो जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ ने मंगलवार को मचाया तहलका, 24वें दिन कमाई हुई तूफानी

ट्रेंडिंग वीडियो