Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर 3 फिल्म के आंकड़ें सामने आ गए हैं। टाइगर 3 दिन पर दिन एक रिकॉर्ड बनाती जा रही है। अर्ली ट्रेड आंकड़ों के अनुसार टाइगर 3 ने गुरुवार को खबर लिखने के समय तक सिर्फ 0.17 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है। समय के साथ साथ ये आंकड़ें से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म का कुल कलेक्शन 338.3 करोड़ हो जाएगा और वर्ल्डवाइड कमाई 461 करोड़ हो जाएगी।