सर्जरी के बाद पहली बार जिम जाने पर अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने कैप्शन लिखा
पिछले महीने, शमिता शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एंडोमेट्रियोसिस (Shamita Shetty suffering from Endometriosis) की सर्जरी के बारे में पोस्ट किया। क्योंकि वह ठीक होने की राह पर चल रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया और एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा, “सर्जरी के बाद मुझे जिम में वापस जाने में थोड़ा समय लगा क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी अनुमति नहीं थी, लेकिन मैं खुश हूं कि मैं आखिरकार फिर से ट्रेनिंग कर रही हूं! मेरे लिए वेट ट्रेनिंग कभी भी एक काम नहीं रही, यह जिम में एक जुनून है। मेरी खुशी की जगह अब हर रोज़ आलस्य से लड़ रही हूँ क्योंकि शरीर को कम ज़ोरदार शारीरिक गतिविधि की आदत हो गई है, लेकिन मुझे यकीन है कि मांसपेशियों की याददाश्त मुझे फिर से खुद जैसा महसूस कराएगी।’’एंडोमेट्रियोसिस क्या होता है?
एंडोमेट्रियोसिस गर्भाशय में होने वाली एक बीमारी है, जिसमे गर्भाशय की आंतरिक परत बनाने वाले एन्डोमेट्रियल ऊतक (टिशू) में असमान्य बढ़ोतरी होने लगती है और वह गर्भाशय के बाहर अन्य अंगो में फैलने लगता है lएंडोमेट्रियोसिस शरीर में कहीं भी हो सकता है। आमतौर पर यह अंडाशयों, लिम्फ नोड्स, फैलोपियन नलिका और पेरिटोनियम में होता है l