scriptप्रियंका ऑस्कर के मंच पर बिखेरेंगी जलवा, बनेंगी अवॉर्ड प्रेजेंटर | Priyanka Chopra is 1st ever Bollywood star to present an Oscar award | Patrika News
बॉलीवुड

प्रियंका ऑस्कर के मंच पर बिखेरेंगी जलवा, बनेंगी अवॉर्ड प्रेजेंटर

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की पहली ऐसी स्टार होंगी, जो 28 फरवरी को होने वाले 88वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह  के मंच पर अवॉर्ड प्रेजेंटर की भूमिका में नजर आएंगी…

Feb 02, 2016 / 03:02 pm

dilip chaturvedi

priyanka chopra

priyanka chopra

लॉस एंजेलिस। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। पहले उन्होंने बतौर सिंगर उन्होंने जलवा बिखेरा। उसके बाद टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ से खूब सुर्खियां बटोरी। पिछले दिनों वो हॉलीवुड के ‘साग अवॉड्र्स’ में बतौर प्रेजेंटर नजर आई थीं। साथ ही वो ‘पीपल्स चॉइस अवॉर्ड’ में उन्हें क्वांटिको के लिए न्यू कमर का अवॉर्ड भी दिया गया।

और अब ऑस्कर में प्रेजेंटर की भूमिका
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की पहली ऐसी स्टार होंगी, जो ऑस्कर के मंच पर अवॉर्ड प्रेजेंटर की भूमिका में नजर आएंगी। जैसे ही अकादमी अवॉर्ड के ट्विटर हैंडल से प्रेजेंटर्स का नाम शेयर किया गया, वैसे ही प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी खुशी जाहिर कर दी। प्रियंका ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 28 फरवरी की रात मेरे जीवन की बेहद खूबसूरत रात होगी। बहुत मजा आएगा। वो अदुभुत पल होंगे मेरे लिए और मेरे फैंस के लिए, परिवार के लिए, मेरे चाहने वालों के लिए। सच कहूं, तो ऑस्कर में अवॉर्ड प्रेजेंटर की भूमिका की खबर पाकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। 

गौरतलब है कि इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा के साथ अमरीकी अभिनेता स्टीव कॉरेल, क्विंसी जोन्स, बयंग-हुन ली, जेयर्ड लीटो, जूलियन मूरे, ओलिविया मुन, मार्गोट रॉबी, जेसन सीगल, एंडी सर्किस, जे.के. सिमंस, केरी वाशिंगटन और रीज विदरस्पून शामिल हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / प्रियंका ऑस्कर के मंच पर बिखेरेंगी जलवा, बनेंगी अवॉर्ड प्रेजेंटर

ट्रेंडिंग वीडियो