बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने कोरोनावायरस को लेकर ट्वीट किया है। ‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कोरोना वायरस भारत में आ जाए। उसके बाद शायद हम सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई फिर से भाई बनकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने लगे’। इस ट्वीट पर यूजर्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। बतादें कि दुनियाभर में 82,500 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इस वायरस की चपेट में आने से करीब 2,810 लोगों की मौत हो चुकी है। कमाल के इस ट्वीट को जमकर पढ़ा जा रहा है। आपको यह भी बता दें कि हॉलीवुड पर भी कोरोनावायरस का असर पड़ने लगा है। प्रमुख फिल्मों व शो को लॉन्च करने के हॉलीवुड के प्रयासों को कोरोना वायरस के प्रकोप ने बुरी तरह से प्रभावित किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस के कारण चीन, जापान, इटली और दक्षिण कोरिया काफी प्रभावित हुए हैं। इस कारण कई फिल्मों के चीन में प्रीमियर की योजना रद्द कर दी है।