हाल में दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। उस दौरान अनुपम ने दिल्ली वालों को धन्यवाद कहा था और ट्विटर पर फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार मिलने पर उन्हें मिली-जुली भावनाओं का अहसास हुआ था। अब हाल में अनुपम ने एक और ट्वीट जारी किया है। जहां एक प्रशंसक ने सिंह के किरदार मिलने पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा। इसपर अनुपम ने लिखा, ‘शुरुआत में मैं खुशी और उलझन में था। लेकिन जब मैंने कहानी पढ़ी। इसने मेरे दिमाग को हिला कर रख दिया। इसने मेरे अंदर के अभिनेता को चुनौती दी।’
माहिरा के बाद अब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पी सिगरेट, तस्वीरें देख ऐसी-ऐसी बातें कहने लगे लोग
CONFIRM! आमिर की महाभारत से पहले कुणाल कोहली बनाने जा रहे रामायण, चल रही नए एक्टर्स की तलाश
BDAY SPL: दिग्गज स्टार मनोज कुमार के बारे में जानें ये 5 दिलचस्प बातें, देखें वीडियो
इसके अलावा एक प्रशंसक ने अनुपम से फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार को लेकर बातचीत की। इसपर उन्होंने कहा, ‘निश्चित अवधि में अभिनेता को पेश किया जाएगा।’उन्होंने आगे बताया कि कहा कि फिल्म के लिए शूटिंग करना उनके लिए शानदार अनुभव रहा। अब तक लंदन और दिल्ली में शूटिंग हुई है। उन्होंने कहा, ‘किसी को इतनी बार ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिलती है। इसके लिए कोई संघर्ष नहीं था। मैं एक प्रशिक्षित पेशेवर अभिनेता हूं। मैं अपने पेशे को लेकर बहुत ईमानदार हूं। ‘
अनुपम खेर के अलावा हाल में फिल्म के एक और किरदार का नाम सामने आया है। खबरों के मुताबिक ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’फिल्म में टीवी शो ‘युद्ध’ में अमिताभ बच्चन की बेटी की भूमिका अदा कर चुकीं अभिनेत्री आहना कुमरा प्रियंका गांधी का रोल अदा करेंगी।