script‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया…’ दिल टूटने से लेकर रोमांस तक, शाहिद- कृति की फिल्म का पढ़ें रिव्यू | Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya First Review by always bollywood Shah | Patrika News
बॉलीवुड

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया…’ दिल टूटने से लेकर रोमांस तक, शाहिद- कृति की फिल्म का पढ़ें रिव्यू

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya First Review: शाहिद कपूर और कृति सेनन की धमाकेदार लव स्टोरी वैलेंटाइन वीक पर धमाल मचाने के लिए तैयार है आईये पढ़ें रिव्यू…

Feb 08, 2024 / 08:05 am

Priyanka Dagar

teri_baaton_mein_aisa_uljha_jiya_first_review_by_always_bollywood_shahid_kapoor_kriti_sanon_film_tremendous.jpg

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का पहला रिव्यू

Shahid Kapoor And Kriti Sanon: ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म 9 फरवरी शुकवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म का शाहिद कपूर और कृति सेनन के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैँ। फिल्म में कृति सेनन पहली बार एक रोबोट के किरदार में नजर आने वाली है।। बताया जा रहा है कि यह एक शानदार लव स्टोरी है। आईये जानते हैं फिल्म पहले दिन ही हिट होगी या फ्लॉप, कैसी होगी स्टोरी? पढ़ें रिव्यू…..
शाहिद-कृति सेनन की फिल्म का पहला रिव्यू (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya First Review)
ऑलवेज बॉलीवुड ने शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोबोटिक कॉमेड़ी फिल्म का पहला रिव्यू दिया है। ट्वीट करते हुए बताया, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म हमें यह बताती है कि आज के समय में इंसानो और AI के बीच एक इमोशंस की सीमा को बनाए रखना कितना जरूरी है। इस फिल्म में देखने को मिलेगा कि कैसे एक इंसान के जब दिल टूटता है तो क्या होता है इसे काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया है। वहीं, फिल्म के क्लाईमेक्स में पूरी फिल्म की कहानी को जबरदस्त तरीके से दिखाया है।
यह भी पढ़ें

आखिर क्यों ‘कबीर सिंह’ नहीं बन पाए थे रणबीर कपूर? शाहिद पर डायरेक्टर ने खोला राज

https://twitter.com/hashtag/TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का डायरेक्टशन अमित जोशी और आराधना शाह ने मिलकर किया है। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र भी मुख्य भूमिका में रहेंगे। वहीं, इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले दिन ये फिल्म 13.26 का कलेक्शन कर सकती है। ये अभी एडवांस बुकिंग के आधार पर आंकड़े है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया…’ दिल टूटने से लेकर रोमांस तक, शाहिद- कृति की फिल्म का पढ़ें रिव्यू

ट्रेंडिंग वीडियो