script‘तेजस’ ने पकड़ी बॉक्स ऑफिस पर कछुए की रफ्तार, 14वें दिन कलेक्शन की कमाई हुई फुस्स | Tejas Box Office Collection Day 14 thursday kangana ranaut film earns | Patrika News
बॉलीवुड

‘तेजस’ ने पकड़ी बॉक्स ऑफिस पर कछुए की रफ्तार, 14वें दिन कलेक्शन की कमाई हुई फुस्स

Tejas Box Office Collection Day 14: ‘तेजस’ को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म फैंस को नहीं भा रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिन पर दिन कमाई गिरती दिख रही है।
 
 

Nov 09, 2023 / 02:34 pm

Kirti Soni

tejas_box_office_collection_day_14.jpg
Tejas Box Office Collection Day 14: कंगना रनौत की ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे से ही फैंस को निराश कर दिया है। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.25 करोड़ का ही कारोबार किया था।’तेजस’ ने वीकेंड में यानी शनिवार को 0.12 लाख रुपये कमाए। रविवार को फिल्म ने 0.13 लाख का बिजनेस किया। सोमवार को यानी 11वें दिन फिल्म ने 0.07 लाख का कलेक्शन किया है। मंगलवार यानी 12वें दिन फिल्म ने 0.02 लाख का कलेक्शन ही किया है। 13वें दिन यानी बुधवार को 0.03 लाख का कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें

14वें दिन विक्रांत मैसी की फिल्म ने दिखाया कमाल, 25 करोड़ क्लब में शामिल हुई ’12वीं फेल’

14वें दिन ‘तेजस’ का कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार तेजस ने गुरुवार यानी 14वें दिन 0.04 लाख का कलेक्शन किया है। 14वें दिन फिल्म की कमाई में ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिला है। तेजस फिल्म को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कंगना रनौत के साथ थिएटर्स में देखा था। सीएम को फिल्म काफी पसंद आई थी।
https://youtu.be/npzQ-vUNMI8

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘तेजस’ ने पकड़ी बॉक्स ऑफिस पर कछुए की रफ्तार, 14वें दिन कलेक्शन की कमाई हुई फुस्स

ट्रेंडिंग वीडियो