इसी साल कर सकते हैं शादी
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपूर परिवार के करीबी सूत्र ने ये जानकारी दी है कि तारा सुतारिया और आदर जल्द ही शादी के बंधन (Tara Aadar marry soon) में बंधने वाले हैं। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं और इसी साल विवाह रचाना चाहते हैं। वहीं हैरानी वाली बात ये है कि रणबीर कपूर ने इस साल शादी करने से इंकार कर दिया है। वो अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं। जबकि आलिया और रणबीर की शादी के चर्चे बहुत पहले से हो रहे हैं। लेकिन लगता है कि रणबीर से पहले उनके कजिन आदर ही घोड़ी चढ़ेंगे और तारा को अपनी दुल्हिनयां बना लेंगे।इस वजह से जल्द बसाना चाहते हैं घर
सूत्रों की मानें तो आदर और तारा ने शादी का फैसला इसलिए भी लिया हैं क्योंकि अभी उनकी शादी में कोई रुकावट भी नहीं आने वाली है। आदर अपने करियर में सेटल हो चुके हैं जबकि तारा अभी फिल्म इंडस्ट्री में नई हैं। इसलिए दोनों ने घर बसाने का फैसला कर लिया है। गौरतलब हो कि इसी साल की शुरुआत में आदर के भाई अरमान जैन की शादी हुई थी। जिसकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए थे।
वहीं आदर और तारा किस दिन शादी कर रहे हैं अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। तारा के फैंस अब बस ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं।