खबर में तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) का नाम लिखे जाने पर ट्विटर पर कई लोगों ने इस बात की आलोचना की। जिसके बाद तनुश्री का नाम हटाकर दोबारा ट्वीट किया गया। बता दें कि साल 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर हुई आप-बीती बताते हुए तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। हालांकि नाना ने इन सभी इल्ज़ामों को झूठा बताया था। मामले की जांच के बाद नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी गई थी। जिसके बाद तनुश्री इस फैसले से खुश नहीं थी। उन्होंने पुलिस फैसले को गलत बताया था।
पुलिस ने कहा था- नाना पाटेकर (Nana Patekar) के खिलाफ उन्हें कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिसकी वजह से वे आगे जांच नहीं कर सकती। इसके जवाब में तनुश्री ने कहा था कि पुलिस ने ठीक से जांच नहीं की। बाद में तनुश्री (Tanushree Dutta) के वकील एक पेटिशन डाली थी।