इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस का हाथ काफी बुरी तरह से चोटिल है। उनके हाथ में दर्दनाक निशान देखने को मिल रहे हैं। इतना ही नहीं उनके पैरों में प्लास्टर चढ़ा हुआ है। तापसी ने खुद इस तस्वीर को सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। यह तस्वीर सामने आने के बाद फैंस लगातार कमेंट कर पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें ये चोट कैसे आई।
बता दें कि तापसी को ये चोट असली में नहीं आई है। दरअसल, ये तस्वीर फिल्म ‘गेम ओवर’ के सेट से शूटिंग के दौरान ली गई है। ये फिल्म 14 जून को रिलीज होगी। इससे पहले तापसी पिछली बार फिल्म ‘बदला’ में नजर आईं थी। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। इसके अलावा तापसी जल्द ही फिल्म ‘सांड की आंख’ में दिखाई देंगी।