scriptतापसी का बड़ा खुलासा, कहा- मुझसे अमिताभ बच्चन की अच्छी बॉन्डिंग लेकिन सेट पर मच जाता है हड़कंप | taapsee pannu said people get nervous to see amitabh bachchan on set | Patrika News
बॉलीवुड

तापसी का बड़ा खुलासा, कहा- मुझसे अमिताभ बच्चन की अच्छी बॉन्डिंग लेकिन सेट पर मच जाता है हड़कंप

अमिताभ बच्चन जल्द फिल्म ‘बदला’ में नजर आने वाले हैं।

Feb 25, 2019 / 05:26 pm

Amit Singh

तापसी का बड़ा खुलासा, कहा- मुझसे अमिताभ बच्चन की अच्छी बांडिंग लेकिन सेट पर मच जाता है हड़कंप

तापसी का बड़ा खुलासा, कहा- मुझसे अमिताभ बच्चन की अच्छी बांडिंग लेकिन सेट पर मच जाता है हड़कंप

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू फिल्म ‘पिंक’ के बाद एक बार फिर से फिल्म ‘बदला’ में नजर आएंगी। तापसी के साथ अमिताभ की बांडिंग दोस्तों जैसी हो गई है।‘बदला’ में जब एक बार फिर से अमिताभ के साथ तापसी को काम करने का मौका मिला है तो तापसी बेहद खुश हैं।

taapsee pannu said people get nervous to see <a  href=
Amitabh Bachchan on set” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/25/badla_poster_2_4189601-m.png”>

तापसी ने कहा,’मैं अमिताभ सर को बिल्कुल रेग्युलर को-स्टार की तरह ट्रीट करती हूं। चूंकि सेट पर जब भी वह आते हैं तो अमिताभ को लेकर लोगों में काफी हड़कंप होता है। सभी सोचने लगते हैं कि क्या करें क्या न करें। लोग नर्वस भी हो जाते हैं। कई लोग तो सेट पर उनके पैर भी पड़ने लगते हैं तो बच्चन सर खुद असहज होने लगते हैं। चूंकि उन्हें यह सब वीयर्ड लगने लगता है। यही वजह है कि जब मैंने उनके साथ काम शुरू किया तो मैंने उस बंधन को तोड़ा कि मैं उनसे एकदम दूर-दूर रहूंगी।’

 

taapsee pannu said people get nervous to see amitabh bachchan on set

तापसी ने कहा,’मैंने उनसे दोस्ती कर ली, जिससे मैं उनके साथ सहज हो जाऊं और मुझे भी बदले में उनका सपोर्ट मिला। उन्होंने मुझे भी दोस्तों जैसा ही ट्रीट करना शुरू किया। मैं तो उनके साथ शूटिंग के बाद भी खूब गप्पें मारती हूं। लंच भी हम साथ में कर लेते हैं। ‘बदला’ में अमिताभ और मेरे बीच सारे सीन सिर्फ एक टेबल के सामने हुए हैं। हम लोग शूट के बाद शाम में मस्ती करते थे, फिर हम दोनों की अच्छी बॉन्डिंग हो गई। उन्हें भी युवाओं के साथ हंसी-मजाक पसंद है। मेरे साथ वह कूल हैं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तापसी का बड़ा खुलासा, कहा- मुझसे अमिताभ बच्चन की अच्छी बॉन्डिंग लेकिन सेट पर मच जाता है हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो