टी-सीरीज ने शेयर किया फर्स्ट लुक
शनिवार के दिन टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म कोई जाने ना के गाे हरफनमौला का फर्स्ट लुक शेयर किया था। इस फोटो में एक्टर आमिर खान एक्ट्रेस एली अवराम संग बड़े ही रोमांटिक अंदाज में नज़र आए। तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘चारों तरफ फन है। साथ ही पोस्ट में #KoiJaaneNaMovie से #HarFunnMaula का यूज किया है।’ साथ ही पोस्ट में सॉन्ग की रिलीज़ डेट 10 मार्च बताई है।
एक्टर Ranbir Kapoor को हुआ कोरोनावायरस, रणधीर कपूर ने बताया एक्टर की तबीयत का हाल
एली अवराम संग किया आमिर ने जबरदस्त डांस
ट्विटर पर टी-सीरीज ने गाने की जो वीडियो पोस्ट की है। उसमें देखा जा सकता है कि कैसे आमिर एली संग ताल से ताल मिलाते हुए दिखाई दे रही हैं। वैसे आपको बता दें बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आमिर खान स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस में दिखाई देंगे। साथ ही वह फिल्म के डांस नंबर हरफनमौला में ही डांस करते हुए नज़र आएंगे। सॉन्ग में लुक की बात करें तो आमिर खान कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं। वहीं एली गिलिटर वन पीस के साथ लॉन्ग बूट्स में कहर ढहती हुईं दिखाई दे रही हैं। बता दें इस गाने की शूटिंग जयपुर में की गई है।
कोई जाने ना को डायरेक्ट कर रहे हैं भूषण कुमार
फिल्म ‘कोई जाने ना’ को भूषण कुमार ( Bhushan Kumar ) डायरेक्ट कर रहे हैं। साथ ही इसी फिल्म के साथ आमिर खान के दोस्त अमीन हाजी ( Amin Haji ) भी डायरेक्शन में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में मुख्य किरदार में कुणाल कपूर ( Kunal Kapoor ) नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह साइकलॉजिकल थ्रिलर पर आधारित है।