scriptमैं लालची कलाकार हूं, चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती है स्वरा भास्कर | Swara wants to do challenging roles | Patrika News
बॉलीवुड

मैं लालची कलाकार हूं, चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती है स्वरा भास्कर

स्वरा ने कहा, मैं बहुत ही लालची कलाकार हूं। मैं चुनौतीपूर्ण किरदार करने में यकीन करती हूं। ऐसे किरदार जो मुझे डरा दें।

Jan 29, 2016 / 11:46 am

राखी सिंह

swara

swara

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर फिल्मों में चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती है। वर्ष 2015 में स्वरा भास्कर ने ‘तनु वेड्स मनु रिटन्र्स’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है । स्वरा की वर्ष 2016 में ‘अनारकली आरावाली’ और ‘नील बटे सन्नाटा’ जैसी फिल्में प्रदर्शित होने वाली है।

एक फिल्म में वह नर्तकी बनी हैं तो दूसरी फिल्म में वह एक किशोर बच्चे की मां बनी है। स्वरा ने कहा, मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो ऐसे रोल चुनते हैं जिन्हें वह नहीं करना चाहते। मैं बहुत ही लालची कलाकार हूं। मैं चुनौतीपूर्ण किरदार करने में यकीन करती हूं। ऐसे किरदार जो मुझे डरा दें।

उन्होंने कहा, मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे कमर्शियल फिल्मों में भी ऐसे रोल मिल रहे हैं जो मुझे अपना काम दिखाने का मौका देते हैं। लोग मेरे किरदारों को याद रखते हैं। किसी भी कलाकार के लिए यह संभव नहीं है कि वह कमर्शियल फिल्में न करे, आपके पास कोई विकल्प नहीं है, आपको बने रहने के लिए मुख्यधारा के सिनेमा से जुड़ा रहना होता है। कोई भी आपको छोटी फिल्मों की वजह से याद नहीं रखता है और दर्शक आपको कमर्शियल फिल्मों की वजह से पहचानते हैं। यह संतुलन बेहद जरूरी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मैं लालची कलाकार हूं, चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती है स्वरा भास्कर

ट्रेंडिंग वीडियो