दरअसल सुष्मिता सेन का नाम इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में सुष्मिता के एक इंस्टाग्राम पोस्ट से के बाद इन खबरों को और हवा मिल गई है। दरअसल एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक एक्सरसाइज का वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जिस वक्त दुनिया कयास लगाती है उस वक्त में मैं ट्रेन होती हूं। ये सब गॉसिप बेकार है। अभी मेरा शादी करने का कोई इरादा नहीं है। अभी जिंदगी का रोमांस चल रहा है। मुझे जो कहना था वो मैं कह चुकी हूं। मैं अपना सच बता रही हूं। सभी को बहुत सारा प्यार।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुष्मिता और रोमन पिछले साल गाला में एक फैशन शो के दौरान मिले थे। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को करीब दो महीने तक डेट किया। उसके बाद से ही यह कयास लगने लगे कि जल्द ही दोनों शादी कर सकते हैं। हालांकि सुष्मिता ने अपने इस पोस्ट के माध्यम से अपनी शादी को लेकर काफी कुछ साफ कर दिया है।