हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सुष्मिता इस तरह की भूमिका निभा रही हैं। इससे पहले वे फिल्म ‘समय’ में एसीपी मालविका चौहान का किरदार निभा चुकी हैं। इस फिल्म में वे एक बिजनेसमैन के मर्डर की गुत्थियां सुलझाती नजर आई थीं।
सुष्मिता भले ही काफी सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। वे अक्सर अपने बॉयफ्रेंड रोहन के साथ भी तस्वीरें शेयर करती हैं। बता दें कि सुष्मिता को उनकी फिटनेस के लिए भी जाना जाता है। कई बार वे वर्कआउट की फोटो भी शेयर करती हैं। गौरतलब है कि सुष्मिता सेन ने छोटी सी उम्र में इतिहास रच दिया था। 21 मई, 1994 को इस खूबसूरत और टैलंटेड हसीना ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया था। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला थीं