सीमा समृद्धि ने ट्वीट करके सीधा अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की (Seema Samridhi tweet for Sushant) है। उन्होंने सुशांत की फिल्म धोनी से एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- माननीय प्रधानमंत्री जी, सुशांत सिंह की मृत्यु का सच जानने का हम हर भारतीय का अधिकार है। लेकिन एक माह से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी मुंबई पुलिस सच सामने लाने में नाकामयाब रही है। आपसे अनुरोध हम सब के पसंदीदा हीरो का केस आप सीबीआई (Seema Samridhi asked Sushant case CBI demand) को दीजिये। सीमा के ये ट्वीट करते ही सुशांत के फैंस ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया। यूजर्स उनसे अपने फेवरेट स्टार सुशांत को न्याय दिलाने की गुहार लगाने (Sushant fans thanked to Seema Samridhi) लगे। उन्होंने सीमा को थैंक्स कहा और उनसे उम्मीदें जताईं।
वहीं सीमा समृद्धि ट्विटर पर ब्लू टिक ना मिलने से भी (Seema Samridhi on Twitter verification) नाराज हैं। वो लगातार इसकी मांग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि क्या मेरा ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं होना चाहिए। बता दें कि सीमा ही वो वकील हैं जिन्होंने निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दिलाई। सीमा समृद्धि से पहले सुशांत को न्याय दिलाने के लिए शेखर सुमन, रूपा गांगुली, सुब्रमण्यम स्वामी जैसे कई लोग सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं।