बॉलीवुड

Sushant Singh Rajput की सुसाइड के बाद मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स से मांगी कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड एक मिस्ट्री (Sushant Singh Rajput suicide mystery) बनी हुई है। । सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Sushant girlfriend Rhea Chakraborty) से पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है। जिसके बाद अब यशराज फिल्म्स से भी उन्होंने पूछताछ की है।

Jun 19, 2020 / 01:58 pm

Neha Gupta

Police asked Yash Raj Films contract copy with Sushant

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड एक मिस्ट्री (Sushant Singh Rajput suicide mystery) बनी हुई है। सोशल मीडिया पर कुछ अहम बातें सामने आने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जिन 7 प्रोडक्शन हाउस ने सुशांत को बैन (Production house banned Sushant)किया था उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। वहीं सुशांत की मौत पर भी मुंबई पुलिस अपनी तहकीकात (Police investigation on Sushant suicide) कर रही है। अब यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) से मुंबई पुलिस ने उनके और सुशांत के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी है। सुशांत की आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी पुलिस उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है। सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Sushant girlfriend Rhea Chakraborty) से पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है। जिसके बाद अब यशराज फिल्म्स से भी उन्होंने पूछताछ की है।

मुंबई पुलिस ने पूछताछ के दौरान यशराज फिल्म्स से सुशांत और उनके बीच साइन किए गए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी जल्द से जल्द पेश करने की मांग (Police asked Yash Raj contract copy with Sushant) की है। वहीं सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी ने भी पुलिस को कई सारी बातें बताई हैं। उन्होंने सुशांत के सपनों (Sushant Singh Rajput dream) का खुलासा किया है। एक्टर अपने प्रोजेक्ट – आभासी वास्तविकता, दुनिया के लिए राष्ट्र के रूप में भारत और ड्रीम 150 पर काम करना चाहते थे। वहीं वो रियलिस्टिक वर्चुअल गेम्स की कंपनी बनाने की भी सोच रहे थे।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर हाल ही में उनके साइकियाट्रिस्ट केरसी चावड़ा (Sushant Psychiatrist Kesri Chavda) ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने सुशांत की पर्सनल लाइफ को लेकर बातें बताई हैं। डॉक्टर के मुताबिक, सुशांत पिछले 1 साल से डिप्रेशन का शिकार थे। वो अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को काफी मिस किया करते थे। उन्हें ब्रेकअप का बहुत अफसोस (Sushant regretted breakup with Ankita) था। अंकिता के बाद उनकी लाइफ में फिर वैसा प्यार नहीं आ पाया जो उन्हें समझता। डॉक्टर ने सुशांत की लाइफ में आई कृति सेनन, रिया चक्रवर्ती और एक बड़े स्टार की बेटी सारा अली खान का नाम भी लिया है। उन्होंने बताया कि रिया के साथ सुशांत के रिश्ते बहुत बेहतर नहीं थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant Singh Rajput की सुसाइड के बाद मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स से मांगी कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.