प्रियंका सिंह और मीतू सिंह ने खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी सीबीआई (CBI) के पास भी है। दोनो को डर है कि जांच एजेंसी उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। इसीलिए वो चाहती हैं कि कोर्ट में इस मामले सुनवाई हो। लेकिन रिया ने कहा है कि उनकी याचिका को खारिज कर दिया जाए और इसपर तुरंत एक्शन लिया जाए। सुशांत की बहने चाहती हैं कि रिया द्वारा दर्ज की एफआईआर पर गिरफ्तारी की कोई भी संभावना बने उससे पहले ही इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई हो जाए।
बता दें कि रिया ने अपनी एफआईआर में डॉक्टर तरुण कुमार (Tarun Kumar) का नाम भी शामिल किया है। उन्होंने शिकायत में ये कहा था कि सुशांत का बिना चेकअप कराए प्रियंका ने डॉक्टर तरुण की मदद से उन्हें डिप्रेशन की कोई दवाई दी थी। रिया ने इसे कानून के खिलाफ बताया है। रिया ने ये भी कहा है कि सुशांत की बहन प्रियंका दिल्ली से उन्हें साइकोट्रोपिक ड्रग लेने की बात कह रही थी। ये खुद सुशांत ने मुझे चैट में दिखाया था। इन दवाइयों को लेने के बाद कुछ दिन बाद ही सुशांत का निधन हो गया। गौरतलब हो कि 14 जून को सुशांत अपने बांद्रा वाले फ्लैट में मृत पाए गए थे और 8 जून को रिया ने उनका घर छोड़ दिया था।