हॉलीवुड स्टार Brad Pitt पर महिला ने शादी का झूठा वादा करने के साथ पैसे ऐंठने का लगाया आरोप
हाल ही में वकील वकीस सिंह ने रिपब्लिक टीवी से बातचीत में कहा कि वो एम्स की मेडिकल टीम के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता (Sudhir Gupta) की बात सुनकर हैरान हैं। उन्होंने कहा कि सुधीर गुप्ता की मुझसे जब फोन पर बात हुई थी तब उन्होंने सुशांत की मौत को हत्या बताया था। जब हमने एफआईआर रजिस्टर की थी उसके बाद डॉ. गुप्ता ने मुझे फोन किया था। मैंने उनसे कहा था कि मुझे मदद नहीं चाहिए बस सच जानना चाहते हैं। तब हमने मीतू द्वारा ली गई सुशांत की असली तस्वीरें भेजी थीं। जिसे देखने के बाद सुधीर गुप्ता ने कहा था कि सुशांत की मौत 200% गला दबाने से हुई है। विकास सिंह ने डॉ सुधीर गुप्ता की आवाज रिकॉर्ड ना करने का दुख जताया। उन्होंने कहा कि ऐसी मेरा आदत नहीं है हालांकि मुझे लगता है कि उस वक्त फोन रिकॉर्ड करना चाहिए था।
इसके अलावा विकास सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) से भी सख्ती से पूछताछ की जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ पिठानी हमारे एफआईआर करने से पहले तक फेवर में था। हमसे बात कर रहा था। लेकिन जैसे ही सुशांत के परिवार ने एफआईआर करवाई उसका पूरा रुख बदल गया। रिया चक्रवर्ती को बचाने के लिए उसने चिट्ठी भी लिखी। वो जरूर कुछ जानता है। तभी उसने ऐसा किया।
बता दें कि इससे पहले विकास सिंह डॉक्टर सुधीर गुप्ता को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं। सुशांत का परिवार एम्स की रिपोर्ट से पूरी तरह से हैरान है। उनका मानना है कि सीधे तौर पर सुशांत की मौत को आत्महत्या कैसे कहा जा सकता है?