2. जब कोई मर जाता है उसके साथ जीने की उम्मीद भी मर जाती है, पर मौत नहीं आती।
3.मैं बहुत बड़े-बड़े सपने देखता हूं पर उन्हें पूरा करने का मन नहीं करता।
4. प्यार नींद की तरह होता है धीरे-धीरे आता है और फिर आप उसमें खो जाते हैं।
5. हीरो बनने के लिए पॉपुलर नहीं होना पड़ता, वो रियल लाइफ में भी होते हैं।
6. मैं एक फाइटर हूं और मैं बहुत बढ़िया तरीके से लड़ा।
बता दें 14 जून को 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा ( Mumabi, Bandra Sushant’s house ) में स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या ( Sushant Commit Suicide ) कर ली थी। सुसाइड की वजह पहले डिप्रेशन ( Sushant was in depression ) बताई जा रही थी। जिसमें कहा गया था कि अभिनेता काफी लंबे समय से डिप्रेशन में थे। जिसका वह पिछले छह महीनों से इलाज करा रहे थे। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ), फिल्ममेकर शेखर कपूर ( Shekhar Kapur) के बयानों ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) में अपने बयानों से नया मोड़ ला दिया। जिसके बाद नेपोटिज्म और मूवी माफिया ( Nepotism and Movie Mafia ) जैसी बातें सामने आने लगी। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से सीबीआई जांच ( People want CBI Inquiry for Sushant ) की मांग उठने लगी है। इस पूरे मामले में अब तक 40 से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।