बिहार पुलिस के पास सुशांत के केस आते ही मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तनातनी होने लगी। इसी बीच रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakravorty) की ओर बढ़ रही मुश्किलों को देख वो अपने घर से फरार हो गई। अभी पुलिस उनकी छानबीन कर ही रही थी कि इसी बीच उनके सबसे करीब रहे दोस्त के भी फरार होने की खबरे आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि अब सुशांत (Sushant Singh Rajput Death Case)केस के मामले में उनके साथ रहने वाला उनका करीबी दोस्त सिद्धार्थ पिठानी (Siddarth Pithani escaped Hyderabad) भी संदेह के घेरे में आ गया है। पटना पुलिस जब उससे पूछताछ करने पंहुची तो वह है, लेकिन पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस के मिलते ही हैदराबाद भाग गया है।
जानकारी के मुताबित बीते 14 जून को सुशांत की मौत के समय सिद्धार्थ (Siddarth Pithani escaped Hyderabad)वहां मौजूद था और उसी ने ही सुशांत के बंद बेडरूम की चाबी भी बनवाई थी। सुशांत से उसकी ही आखिरी बार बात भी हुई थी। इस बीच सिद्धार्थ ने मुंबई पुलिस को ई-मेल भेजकर बताया है कि सुशांत का परिवार उसपर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बना रहा है।
सिद्धार्थ से भी पूछताछ करना चाहती है पटना पुलिस
बता दे कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फ्लैट पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। उनकी मौत के बाद से मुंबई पुलिस तेजी से उनकी मौक ते कारणों का पता लगा रही है अभी हाल ही में सुशांत के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई बड़े गंभीर आरोप लगाते हुए पटना में एफआइआर दर्ज कराई है। पटना पुलिस इस एफआइआर के तहत दर्ज मामले की जांच करने के लिए जैसे ही मुबई पंहुची वही की पुलिस नें सुशांत मामले के कागजात देने से इंकार कर दिया। अब बिहार पुलिस जब सुशांत के करीबी दोस्त सिद्धार्थ व रिया से भी पूछताछ करना चाहती है, तो दोनों ही पुलिस के सामने आने से बचते फिर रहे हैं।
पुलिस से बचकर हैदराबाद गया सिद्धार्थ, उठे सवाल
पटना पुलिस सिद्धार्थ से पूठताछ करना चाहती है। लेकिन ना ही वो सामने आ रहा है और नही ही मोबाइल से संपर्क हो पा रहा है। लेकिन अब उसका इस तरह से पुलिस से बचकर भाग जाना भी कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वह हैदराबाद भाग गया है। हालांकि, पटना पुलिस की उसपर नजर बनी हुई है।
सुशांत से आखिरी बात, जानना चाहती पुलिस
बता दें कि सुशांत व सिद्धार्थ की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। फिर वे सुशांत के लिए काम करने लगे। सुशांत के मरने से पहले तक वो सुशांत के फ्लैट में ही रहते रहे थे। सुशांत के साथ उनकी आखिरी बातचीत 13 जून की रात में करीब एक बजे हुई थी। पुलिस यह जानना चाहती है कि आखिर जीवन के अंतिम दौर में सुशांत ने उनसे ही बात क्यों की और क्या कहा? उस बातचीत में सुशांत की मौत के राज छिपे हो सकते हैं।