राजवीर देओल और पलोमा की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ को अवनीश बड़जात्या ने बनाया है। अवनीश सूरज बड़जात्या के बेटे हैं। उनकी ये बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म है। राजश्री 33 साल के बाद नए चेहरों के साथ आया है। 1989 में आई ‘मैंने प्यार किया’ के बाद पहली बार राजश्री की किसी फिल्म में हीरो और हीरोइन दोनों नए हैं।
‘दोनों’ एक रोमांटिक फिल्म है। हीरो और हीरोइन दोनों शादी में जाते हैं। हीरो दुल्हन का तो हीरोइन दूल्हे की दोस्त है। यहीं दोनों की मुलाकात होती है और प्यार हो जाता है। फिल्म में राजवीर ने देव तो पलोमा ने मेघना का किरदार निभाया है।