scriptफ्लॉप फिल्मों से बॉलीवुड की खराब हालत पर बोले Suniel Shetty, कहा – ‘हमें आईडिया नहीं…’ | Suniel Shetty On Bad Condition Of Bollywood Due To Flop Films | Patrika News
बॉलीवुड

फ्लॉप फिल्मों से बॉलीवुड की खराब हालत पर बोले Suniel Shetty, कहा – ‘हमें आईडिया नहीं…’

लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के चलते बॉलीवुड की हालत बेहद खबार हो चुकी है। इसी बीच एक बार फिर इस मुद्द पर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ‘शायद हमारी अप्रोच…’।

Sep 05, 2022 / 02:56 pm

Vandana Saini

फ्लॉप फिल्मों से बॉलीवुड की खराब हालत पर बोले Suniel Shetty

फ्लॉप फिल्मों से बॉलीवुड की खराब हालत पर बोले Suniel Shetty

इस साल बॉलीवुड कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टीक पाईं। बाकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिर पड़ी, जिसके पीछे की वजह सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट ट्रेंड को बताया जा रहा है। इन फिल्मों में कई बड़ी फिल्मों का नाम शामिल है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘शमशेरा’ से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और आमिर खान (Aamir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्में बड़ी फ्लॉप साबित हुई। वहीं अब लोग लगातार 9 सितंबर को रिलीज होने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ को भी बायकॉट करने की मुहिम चला रहे हैं।
ऐसे में अब फ्लॉप फिल्मों की वजह से बॉलीवुड के बदलते हालात पर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपनी बात रखी है। हाल में सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर बॉलीवुड के बदले हालात और फिल्म मेकिंग पर बात करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में एक्टर कहते हैं कि ‘बहुत सारी चीजें कर रहे हैं।

धीरे-धीरे मार्किट को समझना भी जरूरी है, क्योंकि आज तो हमें आईडिया ही नहीं है कि जो हो रहा है वो क्यों हो रहा है? शायद हमारे सब्जेक्ट गलत हैं। शायद हमारी अप्रोच गलत है, तो हमें दोबारा ड्राइंग टेबल पर जाकर देखना होगा कि लोग क्या चाहता हैं, ना कि हमें क्या चाहिए?’।

यह भी पढ़ें

इस एक्ट्रेस की ‘Aashiqui’ में अब डूबेंगे Kartik Aaryan, वीडियो शेयर कर बोले – ‘तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर…’

suniel_shetty.jpg

वहीं अगर देखा जाए तो साउथ सिनेमा ने इस साल खूब दब के कमाई की। साउथ इंडस्ट्री की जितनी भी फिल्मी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, सभी ने तगड़ी कमाई की। साथ ही कई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। वहीं अगर सुनील शेट्टी के काम की बात करें तो, वे जल्द ही अपना पहला ओटीटी डेब्यू देने जा रहे हैं।

सुनील एमएक्स प्लेयर की सीरीज ‘धारावी बैंक’ में नजर आने वाले है। इस शो में उनके साथ विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी भी नजर आएंगी। इसके अलावा सुनील जल्द ही ‘हेरा फेरी 3’ में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ एक बार फिर अक्षय कुमार और परेश रावल नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें

VIDEO: बुलेट की सवारी.. लंबे बाल.. आंखों पर चश्मा और चेहरे पर मुस्कान! टीजर में कुछ ऐसे नजर आए ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फ्लॉप फिल्मों से बॉलीवुड की खराब हालत पर बोले Suniel Shetty, कहा – ‘हमें आईडिया नहीं…’

ट्रेंडिंग वीडियो