फिल्म के पहले पोस्टर के साथ ही राजपूत घरानों और करणी सेना ने रणवीर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। राजपूतों का कहना था कि फिल्म को मसालेदार बनाने के लिए अलाउद्दीन खिलजी जैसे क्रूर शासक का महिमामंडन किया जा रहा है हालांकि संजय लीला भंसाली ने वीडियो जारी कर बताया था कि फिल्म में कोई आपत्तिजनक चीजें नहीं हैं। इन सबके बावजूद प्रदर्शनकारियों का विरोध जारी रहा था।
पारंपरिक घूमर गाने में डांस पर विवाद
‘घूमर’ गाने को लेकर करणी सेना और राजपूत घरानों ने विरोध किया था। उनका कहना था कि यह एक पारंपरिक गाना है। ऐसे में भंसाली फिल्म में रानी पद्मिनी को सभी के सामने घूमर करते नहीं दिखा सकते हैं। विरोध की आग इतनी भड़क गई कि दीपिका पादुकोण का गला और नाक काटने की धमकी दी गई थी।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या होने से पहले लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े हुए थे। जब करणी सेना संगठन में विवाद हुआ था तो उसके बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से गोगामेड़ी ने अलग संगठन बना लिया था। इस संगठन के वह अध्यक्ष भी थे। फिल्म पद्मावत की जयपुर के किले में शूटिंग के दौरान साल 2017 में राजपूत करणी सेना के लोगों ने तोड़फोड़ भी की थी।