सुचित्रा पिल्लई ने जड़ा था सैफ को थप्पड़
साल 2001 में आई सैफ अली खान की फिल्म ‘दिल चाहता है’ में एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लीई ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। जब ये बाद सैफ की मां शर्मिला टैगोर को पता चली तो उनके रिएक्शन ने सबको हैरान करके रख दिया। दरअसल, फिल्म के रिलीज के बाद सुचित्रा पिल्लीई की मुलाकात शर्मिला टैगोर से हुई थी। जब सुचित्रा शर्मिला से मिली तो उन्होंने अपनी परिचय सैफ को थप्पड़ मारने वाली औरत के रूप में दी।
बेटे के नाम से लेकर हिंदुत्व के अपमान को लेकर विवादों में फंस चुके हैं सैफ अली खान
शर्मिला टैगोर ने यूं दिया था जवाब
सुचित्रा ने शर्मिला टैगोर से कहा था कि “मैम उम्मीद करती हूं कि आप मुझे पहचानती होंगी। मैं सुचित्रा हूं, वहीं लड़की जिसने सैफ को दिल चाहता है में थप्पड़ मारा था।” ये बात सुनकर शर्मिला टैगोर ने जवाब देते हुए कहा कि “उम्मीद करती हूं कि तुमने जोर से मारा होगा।”
21 साल में अपने बेटे जैसे नज़र आते थे एक्टर सैफ अली खान
सैफ ने किया सुचित्रा पिल्लई को मोटिवेट
इंटरव्यू में सुचित्रा पिल्लई ने बताया कि इस बात पर शर्मिला टैगोर और जोरों से हंसने लगे। सुचित्रा ने बताया कि फिल्म में दिल चाहता है के एक सीन में उन्हें सैफ को जोरदार थप्पड़ मारना था। इस सीन को लेकर वो काफी घबराईं हुई थीं। तभी सैफ उनके पास आए और उनसे कहा कि “यार आप एक एक्टर हो। आगे बढ़ो और मारो मुझे थप्पड़।” सुचित्रा कहती हैं कि इस सीन के लिए सैफ ने उन्हें बहुत प्रेरित किया था। यही नहीं जब उनके पास फिल्म का ऑफर आया था और उन्हें पता चला था कि उन्हें सैफ के साथ काम करना है। तो वो काफी हैरान हो गई थी।
बीबी और बच्चों के साथ मालदीव पहुंचे सैफ अली खान
आपको बता दें सैफ अली खान अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपनी बीवी करीना और दोनों बच्चों के साथ मालदीव पहुंच गए हैं। हाल ही में करीना ने एक तस्वीर तस्वीर कर सैफ को जन्मदिन की बधाई दी थी। वहीं सारा ने भी पापा सैफ को बड़े क्यूट अंदाज में हैप्पी बर्थडे बोला। सारा ने छोटे भाई जहांगीर संग तस्वीर शेयर की है। फोटो में जेह सारा को बड़े ही प्यार से देख रहा है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।