हाल ही में ऐसी खबर भी सामने आई थी कि सीबीआई को अभी तक सुशांत की हत्या का एक भी स्पष्ट सबूत नहीं मिला है। जिसको लेकर सुब्रमण्यम स्वामी पहले भी ट्वीट कर चुके हैं। अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- सुशांत की हत्या के लिए पहला मकसद को साफ हो चुका है। वो बहुत ज्यादा आत्मनिर्भर था और इतना टैलेंटेड था कि बॉलीवुड कार्टेल (Bollywood Cartel) उन्हें इग्नोर नहीं कर पा रहा था। वो उसके साथ कम्पीट नहीं कर सकते थे तो उसे हटा दिया। बाकी जो कुछ बॉलीवुड सिनेमा बोल रहा है वो एक बहाना है। दूसरा मकसद मैं बाद में बताऊंगा- ये राजनीतिक है लेकिन मुझे इसके लिए ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने इसके बाद भी कई ट्वीट किए हैं। जिसमें वो बता रहे हैं कि बहुत सारे सबूतों को मिटा दिया गया है इसलिए सीबीआई को वक्त लगेगा। दूसरी पार्टियों की तुलना में सिर्फ बीजेपी ही सीबीआई को उसकी जांच पूरी करने देगी। लेकिन बीजेपी भी परफेक्ट नहीं है जैसे श्रीदेवी जी का केस।
बता दें कि सुशांत केस में अब तक रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (Indrajit Chakraborty) से भी तीन दिन तक लगातार पूछताछ की जा चुकी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रुति मोदी (Shruti Modi) ने एक चौंकाने वाली सीबीआई के सामने रखी है। उन्होंने बताया है कि रिया चक्रवर्ती के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी मरिजुआना लिया करते थे। वो सच बोल रही हैं या झूठ ये तो सीबीआई जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगा।