scriptइरफान खान ने सैकड़ों लोगों के बीच शाहरुख खान पर लगाया था ये आरोप, असलियत जानकर हैरान हो गए थे सब | Story of fight between Shahrukh Khan and Irrfan Khan during 61st | Patrika News
बॉलीवुड

इरफान खान ने सैकड़ों लोगों के बीच शाहरुख खान पर लगाया था ये आरोप, असलियत जानकर हैरान हो गए थे सब

Shahrukh Khan and Irrfan Khan Untold Story: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और वर्सेटाइल एक्टर इरफान खान की भिड़ंत की कहानी क्या आप जानते हैं?

Jan 07, 2024 / 03:25 pm

Adarsh Shivam

story_of_fight_between_shahrukh_khan_and_irrfan_khan_during_61st_filmfare_awards.jpg

फोटो में शाहरुख खान और वर्सेटाइल एक्टर इरफान खान

Shahrukh Khan and Irrfan Khan Untold Story: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एक्टिंग के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है। आज इरफान खान की 56वीं बर्थ एनिवर्सरी है। एक्टर आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। आइए इस खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से के बारे में जब शाहरुख खान और इरफान खान आपस में हजारों लोगों के सामने भीड़ गए थे।
सब एक दूसरे का देखने लगे थे मुंह
दअरसल, हम बात कर रहे हैं 61वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की। इस अवॉर्ड शो को शाहरुख खान होस्ट कर रहे थे। इस कार्यक्रम में शाहरुख सिर्फ अपनी फिल्मों की बड़ाई कर रहे थे। बाकि फिल्मों की बुराई कर रहे थे। इस बात पर इरफान खान को गुस्सा आ गया और उन्होंने शाहरुख खान को जमकर बातें सुना दी। इसके बाद इस शो में संन्नता पसर गया। सब एक दूसरे का मुंह देखने लगे थे।
क्यों हुई थी दोनों के बीच लड़ाई?
इरफान ने किंग खान पर अवार्ड शो में केवल अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने का आरोप लगाया था। इस दौरान इरफान और शाहरुख ने अपने ‘सिनेमा पर बहस की और सच कहें तो यह एक बेहद दिलचस्प बहस होती अगर यह वास्तविक होती। बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने इरफान के सामने फिल्म मोहब्बतें का जिक्र किया और इसके बाद एकदम से माहौल बदल गया।
फिर दोनों एक दूसरे की फिल्मों का मजाक उड़ने लगे। इरफान ने शाहरुख की फिल्म मोहब्बतें का रोल प्ले किया और लोगों को दीवाना बना दिया। इस वीडियो में इरफान को वायलिन के साथ डायलॉग बोलते हुए देखा गया था। इस क्लिप के अंत में इरफान खान ने फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के बारे में एक ट्विस्ट जोड़ते हुए शाहरुख के सिग्नेचर पोज की नकल करते हुए पूछा, “कट्टापा ने बाहुबली को क्यों मारा?”

यह भी पढ़ें

परिवार के साथ देखने वाली ये 8 कॉमेडी फिल्में हो रही रिलीज, हंसते-हंसते निकल जाएंगे आंसू

अवॉर्ड शो को होस्ट करते हुए शाहरुख खान और इरफान खान ने अपने दोस्ताना मजाक से पूरे दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया था। जबकि कार्यक्रम की शुरुआत तनावपूर्ण माहौल से हुई थी। कुछ लोगों का कहना था कि सच में इरफान और शाहरुख की भिड़ंत हुई थी, लेकिन बता दें कि यह पूरी कहानी स्क्रिप्टेड थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इरफान खान ने सैकड़ों लोगों के बीच शाहरुख खान पर लगाया था ये आरोप, असलियत जानकर हैरान हो गए थे सब

ट्रेंडिंग वीडियो