एक इंटरव्यू के दौरान अजय ने कहा, ‘मैंने कभी उनके साथ काम नहीं किया, लेकिन बचपन से ही उन्हें स्क्रीन पर देखा है और उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाया। मेरी मुलाकात जब भी उनसे हुई और उनसे बात करने का मौका मिला तो मैं जानता हूं कि वह किस तरह का व्यक्तित्व रखती थीं और कितनी सुलझी हुई इंसान थीं। श्रीदेवी की जगह बॉलीवुड में कोई नहीं ले पाएगा।’
गौरतलब है कि पिछले साल श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में एक शादी में गई थी। जहां बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई।