श्रीदेवी की मौत अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के दौरान हुई थी। 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का निधन दुबई के पांच सितारा होटल के बाथटब में डूबने से हो गया था। निधन के 12 दिन बाद एक रिश्तेदार ने श्रीदेवी के निधन को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे ।
श्रीदेवी की जिंदगी से जुड़े कुछ खुलासे भी उनके अंकल वेनुगोपाल रेड्डी ने एक इंटरव्यू के दौरान किए। जिसमें उन्होनें बताया कि ‘श्रीदेवी अपनी जिंदगी के दर्द से बहुत परेशान रहती थी। और इस दर्द की वजह थे ,बोनी कपूर। उनकी शादी भी उनके घऱवालों के खालफ जाकर हुई थी। क्योकि श्रीदेवी की मां बोनी को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं। वो नहीं चाहती थीं कि दोनों शादी करें। जब भी बोनी किसी अवसर पर घर आते थे तो श्रीदेवी की मां उनके साथ बुरा बर्ताव करती थीं। लेकिन श्रीदेवी ने मां के विरोध के बावजूद भी बोनी से शादी की।’
उनके अंकल वेनुगोपाल ने यह भी बताया कि श्रीदेवी जब जिंदा थीं तब वो कई परेशानियो से गुजर रही थीं। क्योकि ‘बोनी कपूर ने अपनी फिल्में बनाने के चक्कर में उनका सारा पैसा लुटा दिया था। उन्होंने ऐसी फिल्मों पर पैसा लगाया जो आज तक रिलीज ही नहीं हुईं। इससे बोनी को काफी बड़ा नुकसान हुआ। और इस नुकसान की भरपाई श्रीदेवी ने अपनी संपत्ति बेच कर की थी। जिसका मलाल श्रीदेवी के मन में हमेशा रहा। इसी दर्द के साथ उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।’ रेड्डी ने यह भी बताया कि, ‘उनके मन में शांति नहीं थी। सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए वो हंसती थीं। बोनी और श्रीदेवी पैसे ना होने के कारण मुश्किल दौर से गुजर रहे थे।’
‘अपनी जिंदगी पटरी पर लाने के लिए श्रीदेवी ने सारी प्रॉपर्टी बेच दी थी। यही कारण था कि श्रीदेवी ने फिर से फिल्मों में वापसी की थी।’ इसके अलावा श्रीदेवी अपनी बेटियों खुशी और जाह्नवी के भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहती थीं। क्योकि बोनी की तबीयत ठीक नहीं रहती है। वो बोनी की सेहत को लेकर फिक्रमंद थीं।’