सौंदर्या भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने करीमनगर जा रही थीं, तभी बेंगलुरू के जक्कुर एयरफील्ड से उड़ान भरकर जब हेलीकॉप्टर 100 फीट तक पहुंचा तभी क्रैश हो गया। हादसे में सौंदर्या, उनके भाई और दो अन्य लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त सौंदर्या सात महीने प्रेग्नेंट थीं।
उनके स्टारडम की वजह से लोग उन्हें ‘मॉडर्न तेलुगू सिनेमा की सावित्री’ तक कहते थे। हिंदी भाषी क्षेत्रों में सौंदर्या को लोग ‘सूर्यवंशम’ के जरिए जानते हैं। वैसे हमेशा लोगों के मन में यह सवाल रहता है की आखिर ‘सूर्यवंशम’ फिल्म को टीवी पर बार-बार क्यों दिखाया जाता है।
एक बार तो खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा था, ‘ऐसे कई लोगों से मिला हूं जो इस फिल्म को पसंद करते हैं।’ इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि ‘सूर्यवंशम’ ग्रामीण भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है।
इसके पीछे का कारण यह है की सेटमैक्स चैनल ने ‘सूर्यवंशम’ की रिलीज के वक्त इसके प्रसारण के राइट्स 100 साल के लिए खरीद लिए थे। यही कारण है कि अमिताभ बच्चन और सौंदर्या की ये फिल्म बार-बार टीवी पर दिखाई देती है।