सोनू सूद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि ‘मेरे द्वारा किए गए कामों में भले ही सवाल उठाये जा रहे हो लेकिन इसके बावजूद भी मै लोगों की मदद करना बंद नहीं करुंगा। उन्होंने कहा- जब तक लोग मुझसे मदद मांगेंगे मैं उनकी मदद के लिए हमेशा आगे खड़ा रहूंगा। ये सब बस मैं प्रेमवश कर रहा हूं। मैं उन्हें उनके परिवार से मिलने में मदद करना चाहता हूं।’
सूद ने आगे कहा, ‘कि लोगों के द्वारा इस तरह के सवाल उठाने से मैं कमजोर नही होता,बल्कि अंदर से और अधिक हिम्मत आ जाती है और मै पूरे जोश के साथ और अधिक काम करता हूं। और मेरी इच्छा है कि हर मजदूर को अपने घर पहुंचने तक काम करता रहूं। यात्रा पूरे जोश से जारी रहेगी। किसी को बेघर नहीं रहना चाहिए। हम चाहते हैं कि वे सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएं।’
सोनू सूद के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘दबंग’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है। बात दें कि सोनू विलेन के किरदार में काफी पसंद किए जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में अबतक कई तरह के किरदारों को जिया है।