‘अरे देवी जी कोई तो जगह छोड़ दो’, फीमेल फैन ने चूम-चूमकर भर दिया Amitabh Bachchan का चेहरा, एक्टर हुए परेशान
सोना महापात्रा ने सलमान खान के खिलाफ अपनी बात रखते हुए कहा था कि ‘महिलाओं की पिटाई, लोगों पर चढ़ाई कर देना, वाइल्ड लाइफ का कत्लेआम और फिर देश का हीरो. ये बात तो सही नहीं है’. सोना ने आगे कहा था कि ‘ऐसे समर्थकों से भरा है भारत. सुना है कि सलमान ने अपने बयान को वापस लेने की कोशिश की थी. सॉरी बोलने से दुख नहीं होगा. करोड़ों लोगों के आइडल! अपने पापा से हर रोज सॉरी बुलवाना अच्छी बात नहीं है. अपने फैंस को कुछ अच्छा सिखाएं’. वहीं सलमान के खिलाफ उनकी आवाज की भी खूब आलोचना की गई थी.
इन दिनों को याद करते हुए सोना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘सलमान के खिलाफ बोलने के कारण उन्हें मौत की धमकी मिलने लगी थीं’. सोना ने इंटरव्यू में बताया कि ‘जब मैंने सलमान के खिलाफ बात की थी तो मुझे बहुत भयानक ट्रोलिंग, मौत की धमकी और यहां तक कि मेरे स्टूडियो में हेटर्स डिब्बे में पॉटी भरकर भेजने लगे थे’. सोना कहती हैं कि ‘और ये सबी इसलिए हो रहा था कि क्योंकि मैंने सलमान के मिसोजिनिस्ट स्टेटमेंट को बुरा कहा जो कि वायरल हो गया और उस मामले को निपटने में दो महीने का वक्त लग गया था’.
सोना ने आगे बताया कि ‘मेरी तस्वीरों को एडिट करते पोर्न साइट्स पर डाल दिया गया था. हर रोज मुझे गैंग रेप की धमकियां मिलती थी, जो बेहद डरावना था’. सिंगर सोना ने कहा कि ‘ये काम एक मजबूत डिजिटल आर्मी का था. जरूरी नहीं कि एक्टर के फैंस ने ये किया हो.