scriptAjay devgan की ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने को तैयार, हो गई भविष्यवाणी तय | Singham again Ajay devgan film ready to create history at box office c | Patrika News
बॉलीवुड

Ajay devgan की ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने को तैयार, हो गई भविष्यवाणी तय

Singham Again: फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने हाल में ही ‘सिंघम अगेन’ को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है।

Nov 21, 2023 / 04:48 pm

Adarsh Shivam

singham_again_ajay_devgan_film_ready_to_create_history_at_box_office_collection_.jpg

‘सिंघम अगेन’

Singham Again: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी हर किसी को काफी पसंद आई थीं। अब सिंघम का तीसरा पार्ट आने वाला है। जिसको लेकर काफी बज बना हुआ। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म होने वाली है। ‘सिंघम अगेन’ में अजय के साथ अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर नजर आने वाली हैं। फिल्म के मेकर्स लगातार फिल्म के किरदारों से जुड़े कैरेक्टर का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
अजय का लुक है काफी धमाकेदार
हाल में अजय देवगन का खतरनाक लुक जारी किया गया है। लुक काफी धमाकेदार है। अजय देवगन बाजीराव सिंघम के अवतार में पहले की तरह ही सॉलिड लग रहे हैं। फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अजय का यह जबरदस्त लुक लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस की बेकरारी और भी तेज गई है।
रोहित ने अजय के साथ शेयर किया पोस्टर
रोहित शेट्टी ने अजय देवगन का ग्रैफिक लुक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक शानदार कैप्शन लिखा है। इस कैप्शन में रोहित ने लिखा, ‘”शेर आतंक मचाता है और जख्मी शेर तबाही, हर किसी का पसंदीदा पुलिस वाला, बाजीराव सिंघम वापस आ गया है। सिंघम फिर से…’ अजय का यह लुक देखने के बाद फैंस एक्साइटेड होकर पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
एक फैन ने इस लुक को देखने के बाद कमेंट्स में लिखा, ‘”अब और इंतजार नहीं हो रहा।” वहीं एक और शख्स ने कमेंट में लिखा, ‘”कौन-कौन सिंघम 3 का इंतजार कर रहा है।” वहीं एक ने लिखा, “आला रे आला सिंघम आला।” एक फैन ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी भविष्यवाणी की है, फैन ने कहा कि “यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने वाली है।” एक फैन को तो पुराना डायलॉग याद आ गया, “आता माझी सटकली।” फिल्म ‘सिंघम’ का ये डायलॉग काफी पॉपुलर रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Ajay devgan की ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने को तैयार, हो गई भविष्यवाणी तय

ट्रेंडिंग वीडियो