scriptशेरशाह: सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर कियारा आडवाणी तक, फिल्म के सितारों को मिली इतनी फीस | Sidharth Malhotra to Kiara Advani, know 'Shershaah' starcast fees | Patrika News
बॉलीवुड

शेरशाह: सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर कियारा आडवाणी तक, फिल्म के सितारों को मिली इतनी फीस

कारगिल वॉर हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी को दिखाती बॉलीवुड फिल्म ‘शेरशाह’ को खूब तारीफें मिल रही हैं। फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के काम को सराहा गया है। ऐसे में आइए जानते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर फिल्म के अन्य सितारों को कितनी फीस मिली है।

Aug 25, 2021 / 01:23 pm

पवन राणा

shershaah_starcast_fees.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ को दर्शकों और क्रिटिक्स का खूब प्यार मिला है। कारगिल वॉर में कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभा सिद्धार्थ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर भी सबसे ज्यादा रेटिंग दी गई है। यह किसी हिन्दी फिल्म के लिए दी गई सबसे ज्यादा रेटिंग है। साथ ही फिल्म को भारत सहित पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पसंद किया जा रहा है। हालांकि वहां फिल्म को बैन कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं इस मूवी के सितारों को कितनी फीस दी गई है-

सिद्धार्थ मल्होत्रा

shershaah_starcast_fees_sidharth.png

‘शेरशाह’ मूवी के लीड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस मूवी में कैप्टन विक्रम बत्रा रोल अदा कर खूब वाहवाही लूटी है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, बतौर फीस सिद्धार्थ को 7 करोड़ रुपए दिए गए।

कियारा आडवाणी

shershaah_starcast_fees_kiara_advani.png

इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा का रोल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने निभाया है। कियारा को इस रोल के लिए रिपोर्ट के अनुसार 4 करोड़ रुपए फीस मिली है।

यह भी पढ़ें

आईएमडीबी पर हाईएस्ट रेटिंग वाली हिन्दी फिल्म ‘शेरशाह’ को पाकिस्तान ने किया बैन

निकितिन धीर

shershaah_starcast_fees_nikitin_dheer.png

‘शेरशाह’ में इंडियन आर्मी के मेजर अजय सिंह जसरोटिया का किरदार निकितिन धीर ने निभाया। उन्हें बतौर फीस 35 लाख रुपए मिले हैं।

पवन चोपड़ा

shershaah_starcast_fees_pawan_chopra.png

फिल्म में विक्रम बत्रा के पिता जीएल बत्रा का रोल पवन चोपड़ा ने निभाया है। उन्हें इस रोल के लिए 50 लाख रुपए मिले हैं।

यह भी पढ़ें

Shershaah: कैप्टन विक्रम बत्रा से पाकिस्तानी ने कहा था,’माधुरी हमें दे दे’, ‘शेरशाह’ ने गोली मारने से पहले दिया जवाब

शिव पंडित

shershaah_starcast_fees_shiv_pandit.png

फिल्म ‘शेरशाह’ में लेफ्टिनेंट संजीव जिमी जामवाल का रोल शिव पंडित ने निभाया। इसके लिए उन्हें 45 लाख रुपए बतौर फीस मिले।

निल चरनजीत

shershaah_starcast_fees_anil_charanjeet.png

फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा के दोस्त नाएब सूबेदार बंसीलाल का किरदार निभाने वाले कलाकार अनिल चरनजीत को बतौर फीस 25 लाख रुपए मिले हैं।

मीर सरवर

shershaah_starcast_fees_mir_sarwar.png

फिल्म ‘शेरशाह’ में मीर सरवर ने हैदर का रोल अदा किया है। उन्हें बतौर फीस 25 लाख रुपए मिले।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शेरशाह: सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर कियारा आडवाणी तक, फिल्म के सितारों को मिली इतनी फीस

ट्रेंडिंग वीडियो