विनती ने भले ही अपने पिता की तरह पॉपुलैरिटी नहीं पाई, लेकिन खूबसूरती के मामले में वह कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा को ऑफर हुई थी फिल्म ‘शोले’, 46 साल बाद बताई फिल्म ना करने की वजह
खूबसूरत विनती 2010 में रिलीज फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के आर्ट डिपार्टमेंट में शामिल थीं। वह निर्माता-लेखक और अभिनेत्री भी हैं। उन्हें ‘स्केट बस्ती’ और ‘स्केटर गर्ल’ के लिए जाना जाता है।
घर से भागकर एक्टिंग में करियर बनाने चले आए थे असरानी मुंबई, ‘शोले’ फिल्म से हुए अमर
2016 में गठित कंपनी ‘द मैक स्टेज’ की संस्थापक विनती हैं। विनती और मंजिरी मैक प्रोडक्शंस के बैनर के अंतर्गत फिल्में प्रोड्यूज करती हैं। विनती अपनी परिवार के काफी करीब हैं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाना काफी आसान है।
विनती की बड़ी बहन मंजिरी निर्देशक हैं। उन्होंने ‘द लास्ट मार्बल’ और ‘द कॉर्नर टेबल’ जैसी शॉर्ट फिल्में दी हैं। मंजिरी ने विदेशी प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा काम किया है। वह अमरीका में रहती हैं। उन्होंने वहीं शादी कर ली है। भारत में वह कम ही समय के लिए आती हैं। गौरतलब है कि कैंसर की बीमारी से लड़ते हुए 10 मई, 2010 को 72 वर्ष की आयु में मेक मोहन का निधन हो गया था। वे अभिनेत्री रवीना टंडन के रियल मामा थे।
( All Photos Credit : instagram.com/vinatimak/ )