scriptShivaji Satam Birthday: एक्टिंग के लिए शिवाजी साटम ने छोड़ी सरकारी नौकरी, CID के एसीपी प्रद्युम्न बन दुनिया भर में बनाया नाम    | Shivaji Satam Birthday cid fame acp pradyuman leaves government job for acting | Patrika News
बॉलीवुड

Shivaji Satam Birthday: एक्टिंग के लिए शिवाजी साटम ने छोड़ी सरकारी नौकरी, CID के एसीपी प्रद्युम्न बन दुनिया भर में बनाया नाम   

Shivaji Satam Birthday: टीवी के फेमस क्राइम शो सीआईडी के प्रद्युमन उर्फ शिवाजी साटम 21अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। शिवाजी सातम के बारे में बहुत काम लोगों को पता है की एक्टिंग के लिए इन्होंने सरकारी नौकरी को लात दिखाई थी।

मुंबईApr 21, 2024 / 08:12 am

Kirti Soni

Shivaji Satam Birthday

Shivaji Satam Birthday

Shivaji Satam Birthday: टीवी के फेमस क्राइम शो सीआईडी के सभी किरदारों ने घर-घर में अपनी छाप छोड़ी है। इस शो के मशहूर किरदार एसीपी प्रद्युमन उर्फ शिवाजी साटम किसी मोहताज से कम नहीं हैं। एसीपी प्रद्युमन उर्फ शिवाजी साटम का सीआईडी शो में खास अंदाज और गुनहगार को ढूंढने के तरिके को आज भी लोग पसंद करते हैं। शिवाजी साटम को शो सीआईडी ने दुनिया भर में पहचान दिलाई है। दुनिया भर में फेमस एक्टर के बारे में बहुत हे कम लोगों को पता है कि इन्होंने एक्टिंग के लिए अच्छी खासी सरकारी नौकरी छोड़ दी थी। शिवाजी साटम आज यानी 21 अप्रैल को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। शिवाजी साटम के जन्मदिन के मौके पर हम बताएंगे की कैसे इन्होंने सरकारी दुनिया को छोड़ एक्टिंग में हाथ आजमाया।

शिवाजी साटम ने छोड़ दी थी सरकारी नौकरी


शिवाजी साटम ने बैंक एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा किया था। शिवाजी साटम ने इस डिग्री को पूरा करने के बाद बैंकिग को ही अपना करियर चुन लिया था। एक्टर ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बतौर कैशियर अपनी सेवाएं दीं थीं। इस सरकारी नौकरी के दौरान शिवाजी साटम की मुलाकात मराठी थियेटर के फेमस एक्टर और रामायण में राजा दशरथ का किरदार निभाने वाले बाल धुरी से हुई थी। बाल धुरी ने ही शिवाजी को पहला ब्रेक भी दिया था। इसके बाद शिवाजी ने 1988 में पहली हिंदी में ‘पेस्टोनजी’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। इस फिल्म में शिवाजी साटम सबसे ज्यादा सात बार पुलिस का किरदार निभाया था।

शिवाजी साटम करियर


शिवाजी साटम ने अपने करियर में कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है। एक्टर ने ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’, ‘यशवंत’, ‘चाइना गेट’, ‘टैक्सी नंबर 9211’, ‘नायक’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’, ‘सूर्यवंशम’ और ‘हू तू तू’ जैसी कई फिल्मों में दिखाई दिए हैं। इसके बाद साल 1998 में शिवाजी साटम सीआईडी से जुड़े थे। इस शू में शिवाजी साटम ने सीआईडी में अपनी धांसू एक्टिंग से दुनिया भर में नाम रोशन किया। एक्टिंग के अलावा शिवाजी फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी करते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Shivaji Satam Birthday: एक्टिंग के लिए शिवाजी साटम ने छोड़ी सरकारी नौकरी, CID के एसीपी प्रद्युम्न बन दुनिया भर में बनाया नाम   

ट्रेंडिंग वीडियो