जी हां, शिल्पा और सलमान ने ‘औजार’, ‘फिर मिलेंगे’, ‘गर्व, ‘शादी कर के फंस गया यार’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। कहा जाता है कि उस दौरान दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गई थी। लेकिन हाल में डैकन क्रोनिकल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने सारी खबरों से पर्दा हटाया।
शिल्पा ने इंटरव्यू में बताया,’ मैं कभी सलमान खान के साथ डेट पर नहीं गई। सलमान बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मुझे आज भी याद है जब सलमान देर रात मेरे घर आ जाया करते थे। मैं उस वक्त तक सो जाती थी। पर वो आकर मेरे पिता के साथ पेग लगाते थे। दोनों के बीच दोस्ती का एक अच्छा रिश्ता बन गया था।
जब मेरे पिता का देहांत हुआ, उस वक्त मुझे याद है कि सलमान मेरे घर आए और उस बार काउंटर के पास बैठकर रोने लगे थे।’ शिल्पा ने बताया कि आजतक वह अगर किसी शख्स के साथ डेट पर गई हैं तो वे राज कुंद्रा हैं।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/radhika-apte-had-fear-of-getting-unemployed-after-giving-hit-movies-1-3506314/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें: राधिका आप्टे को सता रहा ये डर, हिट फिल्में देने के बावजूद नहीं मिल रहा काम!