शिखा सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम हम अलायना सिंह शाह रखा है। बेटी नाम उनके जन्म लेने से पहले ही फरवरी में जब हम मालदीव ट्रिप पर गए थे तभी तय कर लिया था। यह पहली बार जअ हम मैं और मेरा पति दोनों किसी एक बात पर राजी हुए हों। जब तक बेटी का जन्म नहीं हुआ था यानी प्रेग्नेंसी के दौरान हम दोनों ही इसे ‘अल’ (Al) बुलाया करते थे।’
जल्द अस्पताल से वापस लौटेंगी शिखा
वर्कफ्रंट की बात करें ‘कुमकुम भाग्य’ शो शिखा नहीं छोड़ रही हैं। पर अभी काम पर लौटने में उन्हें टाइम लगेगा। उन्होंने कहा कि अभी मेरी बेटी ने जन्म लिया है इसलिए मुझे बाहर निकलने में अभी काफी समय लगेगा। फिलहाल शिखा अस्पताल में हैं और घर लौटने को बेताब हैं।