‘माधुरी दीक्षित हमें दे दे’
दरअसल, फिल्म ‘शेरशाह’ के एक सीन में बताया गया है कि कैप्टन विक्रम बत्रा पाइंट 4875 को वापस लेने के लिए जंग लड़ रहे थे। उनके साथ उनक डेल्टा टीम पाकिस्तानियों को खदेड़ने में लगी हुई थी। इस सीन के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी होती दिखाई गई है। इसी बीच एक पाकिस्तानी ने विक्रम बत्रा से कहा,’ अबे माधुरी दीक्षित हमें दे दे, अल्लाह की कसम हम सब यहां से चले जाएंगे।’
‘माधुरी दीक्षित का तोहफा’
इस बात का जवाब देते हुए विक्रम बत्रा ने कहा,’माधुरी दीक्षित तो दूसरी शूटिंग में व्यस्त हैं, फिलहाल इससे काम चला लो।’ इतना कहकर विक्रम बत्रा और उनकी टीम पाकिस्तानियों पर कहर बनकर टूट पड़ी। जिस पाकिस्तानी ने माधुरी देने की बात कही थी, उसे गोली मारने से पहले विक्रम बत्रा ने कहा,’ ले बेटा माधुरी दीक्षित का तोहफा।’
‘तुम सबके लिए, माधुरी दीक्षित की तरफ से’
गौरतलब है कि साल 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान विक्रम बत्रा के भाई विशाल ने इस बारे में बताया था। विशाल ने कहा कि विक्रम के रेडियो कम्यूनिकेशन को एक पाकिस्तानी ने डिस्टर्ब कर दिया और बोला शेरशाह, उनका कोडनेम, इधर मत आना, नहीं तो तुम्हारा नुकसान होगा। पाकिस्तानी की ये बात सुन विक्रम को गुस्सा आ गया। इस पर विक्रम ने जवाब में कहा,’वहीं रहना, एक घंटे में तुम्हारे पास आ रहे हैं। इस पर पाकिस्तानी ने कहा,’तुम जानते हो, हम तुम्हे मारने आ रहे हैं और तुम्हारी फेवरिट बॉलीवुड एक्ट्रेस लेकर जाएंगे।’ विक्रम ने पाकिस्तानियों से लोहा लेते हुए उनके सारे बंकर्स ढेर कर दिए और कहा,’तुम सबके लिए, माधुरी दीक्षित की तरफ से।’
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अफेयर को लेकर कियारा आडवाणी ने किया खुलासा, कही ये बात
बता दें कि कैप्टन विक्रम बत्रा साल 1999 में शहीद होने से पहले कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत हासिल की। उनके पराक्रम के लिए उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। फिल्म ‘शेरशाह’ को विष्णु वर्धन ने डायरेक्ट किया है।