‘आश्रम’ को लेकर नहीं कम हुआ करणी सेना का गुस्सा, सड़कों पर फूंका Prakash Jha का पूतला
14 नवंबर को पूरे होंगे सुशांत की मौत को पांच महीने
14 जून को ही बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत खबर आई थी। ध्यान देने वाली बात यह है कि 14 नवंबर को आने वाली दीपावली पर सुशांत की मौत को पूरे पांच महीने हो जाएंगे। यही वजह है कि शेखर सुमन ने दीवाली के दिन को ‘काला दिन’ बताया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह एक दीया सुशांत के नाम का भी जलाएं।
एक्ट्रेस Payal Ghosh ने साइन की फिल्म ‘रेड’, बड़े पर्दे पर निभाएंगी गुज़रे जमाने की मशूहर अभिनेत्री का रोल
शेखर सुमन ट्वीट
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि “14 को दीवाली है। जिसे रोशनी का दिन माना जाता है। लेकिन यह तारीख काली तारीख भी है। क्योंकि इसी दिन सुशांत जैसे एक बेहतरीन कलाकार को देश ने खो दिया था। यह कैसी विडंबना है! इसलिए इस बार दीपावली पर सुशांत के नाम का दीप जलाएं। ताकि उस दीए की रोशनी से उनकी आत्मा जहां भी हो वह चमक उठे। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि इंसाफ का रास्ता काफी मुश्किल है।”
अभिनेता शेखर सुमन ने एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अभिनेता के केस में सीबीआई ( CBI ) की तरफ से हो रही जांच और देरी पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि “यह बात दुर्भाग्य कि है कि किसी के जाने से किसी की जिंदगी कभी रुकती नहीं है, लेकिन एक लड़ाई न्याय के लिए चलती रहनी चाहिए। वहीं सीबीआई भी अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं निकल पाई है। यह भी लोगों का काफी हैरानी करती है। वहीं आज भी कई सवाल ऐसे हैं। जिनका जवाब अभी तक नहीं मिला है।”