scriptपाकिस्तान में थे लोग खून के प्यासे, अकेली मां और बेटा, ऐसे लाईं भारत, आज है फेमस डायरेक्टर | Shekhar Kapur Recalls Horror Of India-Pak Partition | Patrika News
बॉलीवुड

पाकिस्तान में थे लोग खून के प्यासे, अकेली मां और बेटा, ऐसे लाईं भारत, आज है फेमस डायरेक्टर

हाल में शेखर ने ट्विटर पर बंटवारे के दौरान का एक भयानक किस्सा बताया है।

Mar 01, 2019 / 05:43 pm

Mahendra Yadav

Shekhar kapoor

Shekhar kapoor

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल चल रहा है। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर ने अपनी कहानी बयां की है। बता दें कि शेखर कपूर अपनी फिल्मों के लिए केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस हैं। उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। अब हाल में शेखर ने ट्विटर पर बंटवारे के दौरान का एक भयानक किस्सा बताया है।

 

पाकिस्तान में थे लोग खून के प्यासे, अकेली मां और बेटा, ऐसे लाईं भारत, आज है फेमस डायरेक्टर
उन्होंने लिखा कि बंटवारे का दंश लाखों लोगों के साथ उनकी फैमिली को भी झेलना पड़ा था। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि उनका जन्म लाहौर में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त उनका परिवार भारत आ गया था। शेखर ने बताया कि उनकी मां उन्हें और उनकी बहन को अपने शरीर के नीचे छिपाकर लाई थीं।

 

पाकिस्तान में थे लोग खून के प्यासे, अकेली मां और बेटा, ऐसे लाईं भारत, आज है फेमस डायरेक्टर

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां ने मरे होने की एक्टिंग करके ट्रेन में सफर किया था। शेखर ने कहा कि बंटवारे के वक्त 10 लाख से ज्यादा लोग मारे गए और 1 करोड़ से ज्यादा लोग रिफ्यूजी बन गए थे। ज्ञातव्य है कि शेखूर कपूर ने भी भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के लिए आवाज उठाई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पाकिस्तान में थे लोग खून के प्यासे, अकेली मां और बेटा, ऐसे लाईं भारत, आज है फेमस डायरेक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो