शहनाज ने खुद कहा कि अब वह पंजाब की कटरीना कैफ नहीं हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम लाइव (Shehnaaz Gill Instagram) के दौरान इस बात की जानकारी दी है। जिसके बाद उनके फैन पेज ने इस वीडियो को अपलोड किया है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में शहनाज ने अपने नए नाम के बारे में भी बताया। वह कहती हैं कि अब वह पंजाब की कटरीना कैफ नहीं है। अब वह इंडिया की शहनाज गिल हैं। अपने वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, “पंजाब दिख गया। पंजाब की कैटरीना कैफ थी न मैं। अब मैं इंडिया की शहनाज गिल हूं। तो इंडिया की शहनाज गिल मतलब इंडिया की, न कि पंजाब की।” हालांकि थोड़ी देर में वह कहती हैं कि मजाक कर रही हूं।
आपको बता दें कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं। वहीं, हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल का एक म्यूजिक वीडियो ‘भुला दूंगा’ रिलीज़ हुआ था। उनके इस म्यूजिक वीडियो को लोगों का खूब प्यार मिला।