scriptशांतनु माहेश्वरी और खुशाली कुमार ‘क्रॉसफायर’ में आएंगे नजर, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर होगी फिल्म | shantanu maheshwari and khushali kumar to star in psychological thrill | Patrika News
बॉलीवुड

शांतनु माहेश्वरी और खुशाली कुमार ‘क्रॉसफायर’ में आएंगे नजर, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर होगी फिल्म

एक्टर शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) और एक्ट्रेस खुशाली कुमार (Khushali Kumar) डायरेक्टर हरीश राउत की साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘क्रॉसफायर’ (Crossfire) में नजर आने वाले हैं।

Feb 15, 2024 / 02:13 pm

Gausiya Bano

crossfire_film

एक्टर शांतनु माहेश्वरी और एक्ट्रेस खुशाली कुमार

साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘क्रॉसफायर’ में एक्टर शांतनु माहेश्वरी और एक्ट्रेस खुशाली कुमार एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म सस्पेंस, ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर है।


इस फिल्म की कहानी इप्सिता धर (खुशाली कुमार) और भानु प्रताप सिंह (शांतनु माहेश्वरी) की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। बता दें कि भानु प्रताप सिंह हाल ही में जेल से भी रिहा हुए हैं। भानु प्रताप से मुलाकात के बाद इप्सिता और उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा मोड़ आता है, यह फिल्म इसी के बारे में बताती है।


शांतनु माहेश्वरी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ में भी साथ काम कर चुके हैं। जबकि एक्ट्रेस खुशाली कुमार ‘स्टारफिश’ में अपनी एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों में जगह बनाई है।

बॉलीवुड की ताजा खबरें

अब शांतनु और खुशाली, दोनों ‘क्रॉसफायर’ में एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। लेकिन उससे पहले दोनों एक वर्कशॉप भी ज्वॉइन करेंगे। शांतनु और खुशाली, दोनों इस प्रोजेक्ट के लिए काफी उत्साहित हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शांतनु माहेश्वरी और खुशाली कुमार ‘क्रॉसफायर’ में आएंगे नजर, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर होगी फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो