बॉलीवुड बादशाह (Bollywood Badshaah) कहें या किंग खान (King Khan) या फिर कह सकते है ‘पठान’ (Pathaan or Pathan)। रोमांस के जादूगर के कई नाम हैं, जो कभी बादशाह बनकर तो कभी करता है डॉन बनकर फैंस के दिलों पर राज, जो सबसे खास है वह है करोड़ों दिलों की धड़कन शाहरुख खान (shahrukh khan)। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का फैंस बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख कई सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, ऐसे में शाहरुख के साथ ही उनके फैंस भी फिल्म ‘पठान’ को लेकर खासा एक्साइटेड है। जानिए आखिरकार फिल्म ‘पठान’ को लेकर फिल्म मेकर्स ने लिया है कौन सा बड़ा फैसला।
•Nov 08, 2022 / 12:44 pm•
Anju Chaudhary Bajpai
Hindi News / Entertainment / Bollywood / Shahrukh Khan की Pathaan के साथ होगा Amitabh Bachchan की ऊंचाई और Marvels की फिल्म Black Panther का जोरदार धमाका