उन्होंने ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखा और भी अन्य तरीके अपनाए। नतीजा फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उन्होंने फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
इस बार जवान लेकर भी उनकी रणनीति सेम है। वह फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन फैन्स के साथ उन्होंने गजब का कनेक्शन बना रखा है। फिर चाहे वह सोशल मीडिया हो या फिर फिल्म की रिलीज से सात दिन पहले जवान का ट्रेलर रिलीज करना हो।
माना जाता है शाहरुख खान का गजब का कॉन्फिडेंस है। इतना ही नहीं फैन्स पर भी उनका खूब भरोसा है। इस वक्त वह भारत में बेशक उस तरह प्रचार नहीं कर रहे हैं, जिस तरह का प्रमोशन वह दुबई में करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान का दुबई में कमाल का जलवा देखने को मिला।
इससे पहले वह साउथ में एक बड़े इवेंट में जवान का ऑडियो लॉन्च करते नजर आए थे। पठान के जैसे एक बार फिर किंग खान फॉर्म में है। उनका इरादा फिर बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सूनामी लाने का है। इसका इशारा फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी देखने को मिल रहा है।
प्रभास की फिल्म ‘सालार’ की डेट जानिए क्यों आगे बढ़ी, एडवांस बुकिंग में ‘जवान’ से भी ज्यादा की थी कमाई
शाहरुख खान की जवान को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपती और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार नजर आ रहे है। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। फिल्म का म्यूजिक फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है तो वहीं फिल्म के डायलॉग भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।