‘एनिमल’ ने 22वें दिन मचाया गदर, शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर आई कमाई की आंधी
‘पठान’ और ‘जवान’ के आगे ‘डंकी’ ने टेक लिया माथाKoimoi की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ की ओपनिंग की है। बात करें पठान फिल्म की तो इसकी पहले दिन की कमाई बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ थी। जवान फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ की तूफानी कमाई की थी। डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं, जो मुन्नाभाई MBBS, पीके, थ्री इडियट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।