scriptCOVID 19 FIGHT: शाहरुख खान और मंदिरा बेदी ने दान की पीपीई किट्स और वेंटिलेटर, फैंस से की ये अपील | Shahrukh Khan and Mandira Bedi donated PPE kits and ventilators | Patrika News
बॉलीवुड

COVID 19 FIGHT: शाहरुख खान और मंदिरा बेदी ने दान की पीपीई किट्स और वेंटिलेटर, फैंस से की ये अपील

शाहरुख ने कोविड-19 महामारी के बीच फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अन्य आवश्यक वस्तुओं के अलावा पीपीई और वेंटिलेटर में योगदान देने की अपील की है।

May 15, 2020 / 01:00 pm

Shaitan Prajapat

Shahrukh Khan and Mandira Bedi

Shahrukh Khan and Mandira Bedi

इस समय पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। इस महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से लॉकडाउन भी बढ़ा दिया गया है। इस मुश्किल वक्त में डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान को दांव पर लगाकर देश की सेवा कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसी हस्तियां भी हैं जो लगातार इन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अभिनेता शाहरुख खान और मंदिरा बेदी ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

Shahrukh Khan

स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पीपीई और वेंटिलेटर
शाहरुख ने कोविड-19 महामारी के बीच फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अन्य आवश्यक वस्तुओं के अलावा पीपीई और वेंटिलेटर में योगदान देने की अपील की है। शाहरुख ने मीर फाउंडेशन को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘आइए, कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे बहादुर स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा टीमों का पीपीई में योगदान करके समर्थन करते हैं। थोड़ी सी मदद एक बड़ा काम कर सकती है।’ अभिनेता के गैर-लाभकारी संगठन मीर फाउंडेशन पर एक लिंक भी साझा किया गया था, जिसे उन्होंने अपने ट्वीट में भी लिखा, ‘शाहरुख और हैशटैगमीरफाउंडेशन फ्रंटलाइन पर लड़ रहे स्वास्थ्य सैनिकों की सुरक्षा के लिए कार्यरत हैं। अब आप भी हमारे प्रयास का हिस्सा बन सकते हैं। हमारे क्राउडफंडिंग लिंक पर दान करें और हमें पीपीई किट लेने में मदद करें।’

कोरोना वायरस से लड़ाई में अक्षय कुमार अपने स्तर पर हर तरह से सहयोग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया था। इसके बाद उन्होंने थिएटर मालिकों की आर्थिक मदद की और मुंबई पुलिस को 2 करोड़ रुपए डोनेट किए। अब उन्होंने मुंबई पुलिस के लिए एक हजार स्पेशल कलाई बैंड दिए हैं। ये सेंसर बैंड अब मुंबई के 1000 पुलिस युद्धाओं की कलाई पर सजेगा भी और मदद भी करेगा। अक्षय की ओर से दिए गए ये बैंड पुलिसकर्मियों के कोरोना के बीच बॉडी टेप्रेचर, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, नींद व स्टेप काउंट और कैलोरी आदि की जानकारी देगा। साथ ही कहा जा रहा है यह बैंड कोविड 19 के लक्ष्णों की भी जानकारी देगा। बताया गया है कि मुंबई पुलिस दुनिया का पहली संस्था होगी जो ऐसे बैंड का इस्तेमाल करने जा रहे हैं।

मंदिरा ने दान की 100 पीपीई
अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने भी कोरोना वायरस से लड़ाई में अपना योगदान देेने वाले चिकित्साकर्मियों के लिए आगे हाथ बढ़ाया है। मंदिरा ने एक अस्पाल को 100 पीपीई का दान किया है और अपने दोस्तों और प्रशंसकों से अपना योगदान देने के लिए आग्रह किया है। मंदिरा ने इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए है। मंदिरा ने ये किट डोनेट करते हुए लोगों से अपील की है कि वे भी आगे आएं और मेडिकल क्षेत्र के लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाएं। एक्ट्रेस ने कहा कि जो भी इस प्रकार की मदद करेगा उसकी उदारता के लिए वह व्यक्तिगत धन्यवाद देगी।

Mandira Bedi

Hindi News / Entertainment / Bollywood / COVID 19 FIGHT: शाहरुख खान और मंदिरा बेदी ने दान की पीपीई किट्स और वेंटिलेटर, फैंस से की ये अपील

ट्रेंडिंग वीडियो